Saturday, June 8, 2019

बेंगलुरू: स्कूटर पर लड़की को बैठाकर स्टंट करने वाले शख्स की पुलिस को तलाश


स्कूटर पर लड़की को बैठाकर स्टंट करने वाले शख्स की तलाश के लिये पुलिस ने एक विशेष टीम तैयार की है। यह शख्स व्यस्त सड़क पर एक लड़की को बैठाकर स्टंट कर रहा था। इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टंट करने के दौरान स्कूटर पर शख्स एक पांव पर खड़ा है और मेन रोड पर व्यस्त इलाके से होते हुए जा रहा है। इन लोगों ने सुरक्षा के लिये न तो हेलमेट पहना है और न ही कुछ दूसरे कदम उठाए हैं। विडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपना पांव उठाकर हवा में लहरा रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment