Wednesday, June 19, 2019

दिल मैंगो मोर! दिल्ली के जनपथ पर लगा बंगाल मैंगो फेस्टिवल


देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली में फलों के राजा आम का मेला. राष्ट्रीय राजधानी में इस वक्त ‘बंगाल मैंगो मेला' चल रहा है. इसमें ‘लंगड़ा', ‘फजली', ‘लक्षमणभोग', ‘मल्लिका', ‘आम्रपाली' और ‘हिमसागर' सहित आम की कई प्रसिद्ध प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. ‘फलों के राजा' आम पर आधारित इस प्रदर्शनी का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार ने किया है. यह मेला 16 जून को शुरू हुआ था.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment