Monday, June 3, 2019

ओडिशा: एक शख्स को म्यूज़िम बनाने की इच्छा, इकट्ठा की 8000 कलाकृतियां


भवनेश्वर के एक शख्स को कलाकृतियों का संग्रहालय बनाने की इच्छा है और इसके लिये वह दुर्लभ कलाकृतियों को इकट्ठा करने में लगा हुआ है। पेशे से व्यवसायी सत्यकेतन मोहंती पिछले 23 सालों से कलाकृतियां खोज रहे हैं और अबतक उन्होंने 8000 से भी ज्यादा कलाकृति इकट्ठी की है। ऐसा कहा जा रहा है कि कई ऐसी कलाकृतियां हैं जो लाखों साल पुराने हैं। उनका कहना है कि उनके पास टिपू सुल्तान और रज़िया सुल्तान के जमाने की कलाकृतियां हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment