Saturday, June 1, 2019

हैदराबाद: अबू धाबी से 1.5 किलोग्राम सोने के पेस्ट की तस्करी कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार


अबू धाबी से हैदराबाद पहु्ंचे एक पैसेंजर को जब कस्टम के अधिकारियों ने रोका और तलाशी ली, तब उसके कपड़ों से 1.5 किलोग्राम सोने का पेस्ट मिला। इस व्यक्ति ने अपने जीन्स और शॉर्ट्स में छुपे हुए पॉकेट बना रखे थे जिनमें पेस्ट को छुपाया गया था। आरोपी एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से प्रात: 3 बजे हैदराबाद पहुंचा था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment