Wednesday, June 12, 2019

अमित शाह ने 13 और 14 जून को बुलाई राज्यों के नेताओं की मीटिंग


अमित शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है। संगठन के चुनाव पार्टी की सभी राज्य यूनिटों में होंगे। चर्चा यह भी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह बने रह सकते हैं, लेकिन उनके सहयोग के लिए वर्किंग प्रेजिडेंट को चुना जा सकता है। अमित शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें 6 महीने का कार्यकाल विस्तार दे दिया गया था। हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment