Tuesday, May 21, 2019

#VerdictWithTimes: एग्जिट पोल्स के नतीजों से परेशान, कांग्रेस करेगी ये काम


कांग्रेस ने चुनाव लड़ रहे अपने सभी लोकसभा उम्मीदवारों को अपना फॉर्म 17 (C) भरकर पार्टी मुख्यालय भेजने को कहा है। कांग्रेस अपने इस कदम के ज़रिए यह परीक्षण करना चाहती है कि क्या पार्टी द्वारा विकसित 'फोरेंसिक मॉडल' के माध्यम से EVM से कोई छेड़छाड़ की गई थी। फॉर्म 17 (C), जो मतदान के अंत में एजेंटों को दिया जाता है, EVM का विवरण, मतदाताओं की संख्या और कुल मतदान रिकॉर्ड करता है। एक सर्कुलर में कांग्रेस डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट ने बताया की सभी लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गये फॉर्म 17 (C) का इस्तेमाल कर मतों की संख्या और 'आउटलाइन' मशीनों की जांच करने के लिए गिने गए वोटों की संख्या का मिलान करने के लिए उपयोग किया जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment