Friday, May 17, 2019

उल्टा पड़ा पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल का वार, ऑक्सफोर्ड ने 'Modilie' को बताया फर्जी


राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए दावा किया कि डिक्शनरी में नया शब्द 'Modilie' शामिल किया गया है। राहुल के मुताबिक 'Modilie' का अर्थ होता है बार बार झूठ बोलना। माना जा रहा है कि इस तथाकथित नए शब्द के जरिये राहुल गांधी पीएम मोदी पर तंज कस रहे थे। लेकिन राहुल का यह दांव उस वक्त उल्टा पड़ गया जब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के हैंडल ने राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके संदेश को फर्जी करार दिया। ऑक्सफोर्ड ने सफाई देते हुए कहा कि यह शब्द 'Modilie' उसके डिक्शनरी में नहीं है। इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment