Wednesday, May 15, 2019

IAF से कॉन्ट्रैक्ट मिला तो दूसरे देशों को F-21 की बिक्री नहीं की जाएगी: लॉकहीड मार्टिन


मेरिकी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि अगर भारत की ओर से 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए उसे नए F-21 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर मिलता है तो दूसरे देशों को इन विमानों की बिक्री नहीं की जाएगी। कंपनी का कहना है कि नए लड़ाकू विमान को भारत में वायु सेना के 60 से ज्यादा स्टेशनों से काम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि जो प्लैटफॉर्म और कॉन्फ़िगरेशन भारत को दी जाएगी उसे निया में किसी और देश को नहीं बेचा जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment