Wednesday, May 15, 2019

जेट एयरवेज के CEO विनय दुबे ने भी दिया इस्तीफा


जेट एयरवेज के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे, डिप्टी CEO-और-CFO अमित अग्रवाल और मुख्य लोगों के अधिकारी राहुल तनेजा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पिछले महीने आर्थिक तंगी से ग्रसित एयरलाइंस ने अपनी आखिरी उड़ान भरी। जेट ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, 'विनय दूबे, कंपनी के CEO, ने 14 मई, 2019 को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया, उन्होंने निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया।' एयरलाइन ने इसी तरह अग्रवाल के इस्तीफे की घोषणा की थी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment