Thursday, May 9, 2019

दिल्ली के होटल के बाहर पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे अपने भाई और BSP उम्मीदवार रितेश के लिए कर रहे हैं चुनाव प्रचार


दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल के बाहर पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे आजकल अपने भाई और आम्बेडकरनगर से BSP उम्मीदवार रितेश के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 'पिस्टल पांडे' के नाम से मशहूर हुए आशीष ने बताया की घटना के बाद उनकी तुलना निक जोनस, अक्षय कुमार और रॉबर्ट वाड्रा के साथ की गई थी। आशीष ने यह भी बताया की उन्हें बंदूकों का शौक है और शूटिंग उनके लिए खेल की तरह है, लेकिन वे एक चींटी भी नहीं मार सकते।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment