Saturday, May 11, 2019

भाजपा कभी व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकती: गडकरी


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के व्यक्ति केंद्रित पार्टी बन जाने की धारणा को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विचारधारा पर आधारित पार्टी है। नितिन गडकरी ने कहा, 'यह पार्टी न कभी केवल अटल जी की बनी, न कभी आडवाणी जी की और न ही कभी केवल अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है।’


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment