Monday, May 13, 2019

मिलिंद सोमन ने मदर्स डे पर फैंस को किया विश, पोस्ट किया स्पेशल विडियो


बॉलिवुड ऐक्टर मिलिंद सोमन ने मदर्स डे के अवसर पर विशेष विडियो पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को विश किया है। ऐक्टर ने अपनी मां ऊषा सोमन के साथ एक विडियो बनाया है जिसमें ववह मिलिंद के साथ पुश-अप्स करती दिखाई दे रही हैं। उनकी मां 80 साल की हैं। अपने इस विडियो के ज़रिये वह लोगों को हेल्दी लाइफ अपनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि 'इट्स नेवर टू लेट', मेरी मां 80 साल युवा हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment