Friday, May 10, 2019

ब्रिटिश शाही घराने ने नन्हें मेहमान का नामकरण किया


ब्रिटेन शाही घराने में पैदा हुए बच्चे का नाम आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर रखा गया है। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल, जिन्हें ससेक्स का ड्यूक और डचेस कहा जाता है, के बेटे का जन्म 6 मई को हुआ था। आर्ची ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारियों में सातवें नंबर पर हैं। नन्हें मेहमान को अपनी परदादी और ब्रिटेन की महारानी के सामने लाया गया और इसी दिन इसके नामकरण की घोषणा की गई। शाही दंपति ने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ एक फोटो भी शेयर की। इस फोटो में मेगन मर्केल की मां डोरिया रैगलैंड भी नजर आ रही हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment