Wednesday, May 15, 2019

'नीच' बयान को मणिशंकर ने ठहराया सही, पत्रकारों को धमकाया


पत्रकार के सवाल पर अय्यर ने कहा, ‘‘भारत में एक ही व्यक्ति है, उनके तीखे हमले आपने नहीं देखे, उनसे सवाल कीजिए। वे आपसे बात इसलिए नहीं करते, क्योंकि वे डरपोक हैं।’’ इसके बाद अय्यर ने कहा कि अब आप मुझसे कोई सवाल नहीं कर सकते। पत्रकार ने अय्यर को नाराज न होने के लिए कहा। जाते-जाते अय्यर ने पत्रकार को अपशब्द भी कहा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment