Tuesday, May 7, 2019

लोकसभा चुनाव: मायावती ने इशारों में बताया दिल्ली जाने का रास्ता


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है, तो वह आंबेडकरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। आंबेडकरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, मायावती ने कहा, 'अगर सब ठीक-ठाक हो जाता है, तो मुझे यहां से चुनाव लड़ने की ज़रूरत पड़ सकती है क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति का रास्ता आंबेडकरनगर से होकर गुजरता है।' BSP सुप्रीमो 1998, 1999 और 2004 में मायावती अकबरपुर (अब आंबेडकरनगर) सीट से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने कहा कि 'नमो-नमो' का युग समाप्त हो गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment