आंध्र प्रदेश: मिलिये इस शख्स से लोगों को गर्मी से बचाने के लिये बांटता है छांछ
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण से मिलिये। इनकी कोशिश से लगता है कि मानवता अभी मरी नहीं है। वह लोगों को गर्मी से बचाने के लिये छांछ बांटते हैं। सत्यनारायण यह काम पिछले 15 सालों से हर गर्मी में करते हैं।
No comments:
Post a Comment