Monday, May 27, 2019

ऑपरेशन सफेद सागर: बर्फ से लदे पहाड़ों में छुपे दुश्‍मन पर जब वायुसेना के फाइटरों ने धावा बोला


कारगिल युद्ध को इस साल 20 बरस पूरे हो रहे हैं. कारगिल की ऊंची पहाडि़यों पर पाकिस्‍तानी सेना ने कब्‍जा जमा लिया था. उसको मुक्‍त कराने के लिए 25 मई, 1999 को भारतीय वायुसेना को आक्रमण का आदेश दिया गया. इस निर्णायक कदम के साथ ही दुश्‍मन के अंत की शुरुआत हुई. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

No comments:

Post a Comment