Thursday, May 9, 2019

सूरत: ढही इमारत के मलबे में से सही-सलामत निकला लैब्राडोर, लोग हैरान


सूरत के अठवा लाइंस इलाके में मंगलवार को गिरी चार मंजिला इमारत में दबे लैब्राडोर को बाल-बाल बचा लिया गया। इतना ही नहीं हादसे में कुत्ते को एक भी खरोंच नहीं आई। दरअसल मंगलवार को गिरने से पहले इमारत ने झुकना शुरू कर दिया था ऐसे में मची अफरा-तफरी के दौरान कुत्ते के मालिक जल्दबाजी में उसे लाना भूल गए। बचावकार्य के दौरान फायर कर्मचारियों को लैब के होने के पता चला और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment