Wednesday, May 15, 2019

पीली साड़ी के बाद नीली ड्रेस वाली भोपाल की पोलिंग अफसर, विडियो हुआ वायरल


सोशल मी‍डिया पर इन दिनों महिला पोलिंग अफसरों पर चर्चा हो रही है। बीते दिनों लखनऊ की एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्व‍िवेदी की तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थीं। सोशल मीडिया पीली साड़ी में रीना की तस्‍वीरों से पटा पड़ा था, वहीं अब एक नीली ड्रेस वाली महिला पोलिंग अफसर चर्चा में आ गई है। नीली ड्रेस वाली महिला पोलिंग अफसर की तस्‍वीर भी सामने आई। हाथ में ईवीएम मशीन के साथ नजर आ रहीं यह महिला अफसर मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ताल्‍लुक रखती हैं। बता दें कि इनका नाम योगेश्‍वरी है। इनकी तैनाती भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आईटीआई में बने पोलिंग बूथ पर थी। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, योगेश्‍वरी कैनरा बैंक में काम करती हैं और मध्‍य प्रदेश के ही बैतूल की रहने वाली हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment