Tuesday, May 28, 2019

ताबूत के जुलूस में घुसे बेकाबू सांड का तांडव


हजरत अली (अ.स) की शहादत पर सोमवार सुबह निकले ताबूत के जुलूस में अचानक सांड़ के घुसने से भगदड़ मच गई। सआदतगंज में छोटे साहब आलम रोड पर जुलूस में घुसा सांड़ 200 मीटर दूरी तक भीड़ के बीच बेकाबू होकर दौड़ता रहा। इस दौरान उसकी चपेट में आने से कुछ बच्चे घायल हो गए, जबकि उसे काबू करने में एक दर्जन युवा भी जख्मी हुए। गनीमत रही कि ताबूत तक पहुंचने से पहले सांड़ को एक गली में खदेड़ दिया गया, वरना कई और लोग चोटिल हो सकते थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment