Tuesday, May 28, 2019

कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी धमकी


पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन एम राय के अंग काटने की धमकी देने वाले एक हिंदू संगठन के सदस्यों के भड़काऊ विजय उत्सव के विडियो का संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस विडियो पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बजरंग दल के 3 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक BM लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि यह 30-सेकंड का वीडियो बंटवाल ग्रामीण इलाके का है। मिथुन के खिलाफ तुलू भाषा में भगवा झंडे पकड़े इन युवाओं के समूह ने विडियो में चेतावनी दी कि अगर उन्होंने कभी बजरंग दल पर सवाल उठाया, तो संगठन न केवल हथियार से उनके अंग बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उनका सिर भी कलम कर देगा। मिथुन राय ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए, तो वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment