Tuesday, May 7, 2019

रेव पार्टी: नोएडा के इस फार्महाउस पर हर हफ्ते सजती थी डांस, ड्रग्स और सेक्स की महफिल


नोएडा में यमुना किनारे स्थित सेक्टर-135 इको फार्महाउस पर हर वीकेंड रेव पार्टी आयोजित होती थी। 4 मई की रात को पुलिस ने यहां छापा मारकर करीब 200 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया था। महफिल में आने वाले लोगों को पूरी रात डांस, म्यूजिक, ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल मिलता। इस पार्टी में चुनिंदा लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर बने क्लोज्ड ग्रुप के जरिए बुलाया जाता था। पार्टी में लड़कियों की मौजूदगी ठीक-ठाक रहे, इसलिए उनकी एंट्री फ्री रखी गई थी जबकि लड़कों को 10 हजार रुपये फीस देनी थी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment