Tuesday, May 28, 2019

अमेठी में BJP कार्यकर्ता की हत्या, 3 संदिग्ध गिरफ्तार


पुलिस ने नवनिर्वाचित अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) OP सिंह ने अमेठी में संवाददाताओं से कहा, 'हमने सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं।' सात लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई, इनमें तीन ऐसे थे जो घटना से जुड़े थे। हाल ही में अमेठी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर, बरौलिया गाँव के पूर्व प्रमुख 50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह को शनिवार को लगभग 11.30 बजे गोली मार दी गई थी। सिंह को लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment