Thursday, May 9, 2019

विडियो: गार्ड का ध्यान भटकाकर चोरों ने एटीएम वैन से 59 लाख रुपये लूटे


हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में चोरों के एक गैंग ने एटीएम वैन के गार्ड का ध्यान भटकाकर 59 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस एटीएम वैन पर तैनात एक अन्य गार्ड और दो अन्य कर्मचारी एटीएम में पैसा डालने गए थे। तभी चोरों के गैंग ने गाड़ी में मौजूद गार्ड से कहा कि नोटों के कुछ बंडल गाड़ी के पास गिर गए हैं। गार्ड जैसे ही गाड़ी से उतरा, गैंग के सदस्यों ने नोटों भरा बक्सा उठाया और एक ऑटो में बैठ फरार हो गए।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment