Sunday, May 19, 2019

आखिरी चरण की 59 सीटों पर वोटिंग आज, शाम 5 बजे से महा EXIT Poll, 23 मई को नतीजे


अंतिम चरण की वोटिंग में 8 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के करीब 10.17 करोड़ मतदाता रविवार को 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. रविवार को जिन राज्यों में मतदाना होगा, उसमें पंजाब(13), उत्तरप्रदेश (13), पश्चिम बंगाल(9), बिहार (8), मध्यप्रदेश (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (4), चंडीगढ़ (1)शामिल हैं. शाम 6 बजे वोटिंग खत्‍म होते ही महा एग्‍जिट पोल आएगा. शाम 5 बजे से इसे ZEE News पर देखा जा सकेगा. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

No comments:

Post a Comment