Thursday, May 2, 2019

जूलियन असांजे को 50 सप्ताह की सजा, बेल की तोड़ी थीं शर्तें


विकीलिक्स फाउंडर जूलियन असांजे को लंदन की एक अदालत ने 50 सप्ताह की सजा सुनाई है। असांजे को जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाए जाने पर यह सज़ा मिली है। 2012 से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने वाले असांजे को 11 अप्रैल को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था। असांजे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थे, उन्हें 12 दिसंबर, 2018 को इक्वाडोर की नागरिकता मिल गई थी। असांजे ने कोर्ट में कहा, 'मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें लगता है कि मैंने उनका अपमान किया। हालांकि, मैंने अपना केस रख दिया है। मैंने खुद को भयानक परिस्थितियों से घिरा पाया और वही किया जो मुझे लगा कि करना ठीक रहेगा।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment