Saturday, May 11, 2019

दिल्ली में मतदान: रविवार को सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा


लोकसभा चुनाव के अंतर्गत दिल्ली में मतदान के दिन मेट्रो सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी, ताकि ड्यूटी पर तैनात लोग समय पर मतदान केन्द्रों तक पहुंच पाएं। डीएमआरसी की पहली मेट्रो आमतौर पर सुबह छह बजे से शुरू होती है। 12 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘लोकसभा चुनाव के अंतर्गत दिल्ली में 12 मई रविवार को होने वाले मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी, ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे लोग इसकी सेवाएं ले सकें।’उसने कहा कि सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक ट्रेन हर 30 मिनट पर आएगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment