Friday, May 3, 2019

30 साल बाद घाटी लौटा एक कश्मीरी पंडित, श्रीनगर में खोली दुकान


30 साल पहले श्रीनगर छोड़कर जाने वाले रोशन लाल मावा वापस अपने शहर लौट आए। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोशपूर्ण स्वागत किया। रोशन लाल मावा ने श्रीनगर के बोहरी कदाल इलाके में ड्राई फ्रुट की दुकान खोली है। घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को 1990 के दशक में आतंकवादियों ने भागने पर मजबूर किया था। इसके बाद श्रीनगर लौटने वाले वह पहले कश्मीरी पंडित हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment