Wednesday, May 1, 2019

कर्नाटक: लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे 3 शीर्ष नेताओं का भविष्य


23 मई को आनेवाले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे कर्नाटक के लिए बेहद खास होंगे। ये नतीजे ही तय करेंगे कि HD कुमारस्वामी की JDS-कांग्रेस गठबंधन सरकार वहां बचेगी या नहीं। JDS और कांग्रेस मिलकर कुल 28 सीटों में से 15 या उससे ऊपर जीत लेती है तो कुमारस्वामी की चांदी है। लेकिन इससे कम सीटें आना खतरे की घंटी से कम नहीं होगा। कुमारस्वामी के अलावा इस चुनाव के नतीजे ही BJP के प्रदेश अध्यक्ष BS येदियुरप्पा और CLP (कांग्रेस विधानमंडल) नेता और पूर्व CM सिद्धारमैया का भविष्य भी तय करेंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment