Saturday, May 25, 2019

रमज़ान 2019: मुस्लिम समुदाय ने इंदौर में की पवित्र माह के तीसरे शुक्रवार को इबादत


इंदार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र रमज़ान महीने के तीसरे शुक्रवार को इबादत की। इस समय रमज़ान चल रहा है और मुस्लिम समुदाय पूरे एक महीने तक व्रत रहता है। इस्लाम के अनुसार पांच कर्तव्यों में से रमज़ान में व्रत रखना भी एक कर्तव्य है। रमज़ान 29 से 30 दिनों का होता है जो पूरी तरह से चंद्रमा की चाल पर निर्भर करता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment