Thursday, May 2, 2019

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सली हमले में 15 जवान शहीद


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक IED ब्लास्ट में कम से कम 15 जवान शहीद हो गए। यह विस्फोट उत्तरी गढ़चिरौली के कुरखेड़ा से लगभग 6 किमी दूर लेंद्री पूल पर हुआ था। इससे पहले आज दिन में माओवादियों ने गढ़चिरौली जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के कम से कम 25 वाहनों को आग लगा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल से नक्सली कर हमले की निंदा करते हुए शोक जताया है। उन्होंने लिखा, 'सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हू। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। हिंसा के पीछे साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment