Sunday, May 19, 2019

140 रुपये में बिक रही है आपकी प्रोफाइल


वर्ल्ड वाइड वेब की 'काली दुनिया' में होने वाले अनेक काले कारोबार में लोगों की प्रोफाइल की खरीद-बिक्री भी शामिल है। खास बात यह है कि न सिर्फ हैकर्स और ठग बल्कि कंपनियां और मार्केट रिसर्चर्स भी इस डेटा को खरीद रहे हैं। 'डार्क वेब' नाम की यह दुनिया रेगुलर ब्राउजर्स के जरिए ऐक्सेस नहीं की जा सकती, इसलिए आपको पता भी नहीं चलता कि आपके डेटा चोरी कर ली गई है और इसपर बोलियां लगाई जा रही हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment