Wednesday, May 15, 2019

चेन्नै मेट्रो रेल के काम की वजह से 100 वर्ष पुराने पनगल पार्क पर संकट


चेन्नै के 100 वर्ष पुराने पनगल पार्क पर इस समय संकट का साया पड़ा हुआ है, कारण है चेन्नै मेट्रो रेल का विस्तार। दरअसल, मेट्रो के काम का विस्तार किया जा रहा है और इस काम में पनगल पार्क के कुछ हिस्से का अधिग्रहण किया जा सकता है। हालाँकि अब तक यह तय नहीं हो पाया है की पार्क का कितना हिस्सा अधिगृहित किया जाएगा पर अधिग्रहण होना तय है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment