Friday, May 3, 2019

जेट एयरवेज़ का संकट स्पाइसजेट के लिए बना वरदान, 1 महीने में 65 नई उड़ानें शुरू


जेट एयरवेज़ की उड़ान बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा स्पाइसजेट जैसी घरेलु लो-कॉस्ट कैरियर्स को हो रहा है। स्पाइसजेट ने 1 अप्रैल से अब तक 65 अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है। इनमें से 19 घरेलू फ्लाइट्स 4 मई से शुरू होंगी। स्पाइसजेट ने जेट के कई पायलट्स और अन्य क्रू मेंबर्स को हायर भी किया है। 1 अप्रैल के बाद स्पाइसजेट ने जिन 65 उड़ानों की घोषणा की है, उनमें से 40 मुंबई और 10 दिल्ली को कनेक्ट करने वाली हैं। 8 फ्लाइट्स स्पाइसजेट ने मुंबई और दिल्ली के बीच चलाईं हैं। कंपनी ने कहा है कि वह जेट के बंद होने के बाद हुए उड़ानों में आई कमी को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment