Saturday, April 27, 2019

VIDEO: जंगल के राजा का परिवार के साथ पानी पीने का विडियो आया सामने


गुजरात के गिर जंगल में शेरों के झुंड का प्यास बुझाना का एक विडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में 14 शेरों को इंसान द्वारा बनाए गए पानी के स्त्रोत के पास खड़ा देखा जा सकता है। एक-एक कर परिवार के छोटे शेर भी पानी पीने के लिए आते दिख रहे हैं। इस तरह का शेरों का झुंड देख पाना आम नहीं है, हालांकि, गुजरात में शेरों को पीछा करना या उनका विडियो बनाना अपराध की श्रेणी में आता है


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment