Thursday, April 25, 2019

VIDEO: ATM मशीन में घुसा सांप, यूं पकड़ा गया


एक चौंकाने वाली घटना में, तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में मंगलवार को एक एटीएम के अंदर एक सांप पाया गया। जिस एटीएम में सांप पाया गया था वह ठाणेरपंडल रोड के पास स्थित है। सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया था, जिसने बाद में कोबरा सांप को बचाया। बताया जा रहा है कि कैश निकाल रहे एक शख्स की सांप पर नजर पड़ी जिसके बाद ATM में खड़े लोग बाहर भागे और सांप को कब्जे में करने के लिए प्रोफेश्नल को बुलाया गया. कोबरा सांप ने कई बार पकड़ने वाले को चकमा देने की भी कोशिश की.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment