Monday, April 15, 2019

हमारी सरकार बनी तो आवारा नेता यहां नहीं रह पाएंगे: SP नेता


2019 लोकसभा चुनाव से पहले विवादास्पद बयान देने में मानों सभी दलों के नेता एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में लगे हैं। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी (SP) के एक नेता सुनील सिंह साजन का बयान सामने आया है। एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उसमें एक सभा के दौरान SP नेता खुलेआम अपने विरोधियों को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। साजन ने कहा, 'इस विधानसभा में आवारा नेता बहुत हैं। बहुत ऐसे लोग भी हैं, जो सरकार में हमसे-आपसे भी मदद ले गए हैं। आज कह रहे हैं कि हम मोदीजी के साथ हैं। उन नेताओं से कहेंगे कि गुजरात में घर ले लेना या किराए पर ले लेना। हमारी सरकार बनेगी तो आप भगवंतनगर में तो नहीं रह सकते हो, उनके साथ रहना जाकर गुजरात में। क्योंकि हिसाब-किताब तो बराबर करेंगे, यह हम आप लोगों को भरोसा दिलाकर जा रहे हैं। हिसाब-किताब पूरा बराबर करेंगे।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment