Thursday, April 18, 2019

प्रचार थमने पर नमो टीवी पर कुछ भी चुनावी नहीं: EC


बीजेपी द्वारा संचालित नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग (EC) ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।आयोग के मुताबिक साइलंस पीरियड यानी किसी चरण का चुनाव खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले नमो टीवी पर चुनाव सामग्री का प्रदर्शन नहीं किया जा सकताइसके साथ ही EC ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसके निर्देशों का लोकसभा चुनावों के बाकी सभी 6 चरणों में पालन होएक सूत्र ने बताया कि इसके लिए उन्हें एक कमिटी भी उपलब्ध कराई गई है जो लगातार निगरानी रख रही है।सूत्रों ने कहा कि यह निर्देश नमो टीवी पर साइलेंस पीरियड को लागू करने की स्पष्टता के लिए जारी किया गया


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment