Friday, April 5, 2019

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के 4 जवान शहीद


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 4 सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में गश्त पर निकली BSF की 114वीं बटालियन की टीम पर हमला कर दिया। हमले में एक BSF का सहायक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल मारे गए। इस हमले में दो अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, कम से कम 100 नक्सलियों ने BSF की टीम पर हमला किया जो महला क्षेत्र के जंगलों में क्षेत्र के वर्चस्व अभियान पर निकली थी। छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment