Tuesday, April 2, 2019

नासा का दावा, मिशन शक्ति का मलबा स्पेस स्टेशन के लिए खतरा


नासा ने कहा है कि भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण 'मिशन शक्ति' से लगभग 400 मलबे के टुकड़े अंतरिक्ष में तैर रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और इसमें मौजूद यात्रियों के लिए खतरा बढ़ गया है। भारत ने पिछले हफ्ते पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटलाइट को मार गिराया था। नासा का कहना है कि इस टेस्ट से अंतरिक्ष में छोटे और बड़े मलबे के टुकड़े फैल गए हैं और सभी पर नजर रखना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। नासा ने दावा किया कि वह फिलहाल 15 सेंटीमीटर से बड़े टुकड़ों पर नजर बनाए हुए है। हालांकि उसने यह भी कहा कि ज्यादातर टुकड़े धीरे-धीरे वायुमंडल में प्रवेश कर जाएंगे जिससे यह खतरा कम हो जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment