Wednesday, April 10, 2019

थिअटर कलाकारों ने बांटने वाली राजनीति को बाहर करने की अपील की


करीब 800 से ज्यादा थिअटर कलाकारों ने देश के नागरिकों से 'बांटने की राजनीति को सत्ता से बाहर' करने की अपील की है।थिअटर आर्टिस्ट्स ने कहा है कि आजाद भारत के इतिहास में इस बार के लोकसभा चुनाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।11 भाषाओं में जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'आज आइडिया ऑफ इंडिया के विचार को खतरा है। जिन संस्थानों में बहस की और सवाल पूछने की परंपरा थी, उन्हें हाशिए पर कर दिया गया है।' बयान में असंतोष का गला घोंटने और हिंसा-नफरत के माहौल को बढ़ावा देने के आरोप में बीजेपी की आलोचना की गई है।बयान में देश के वोटरों को नफरत और हिंसा की जगह प्रेम और सद्भाव के लिए वोट करने की अपील की गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment