Monday, April 1, 2019

जर्मनी में भारतीय कपल पर चाकू से हमला, पति की मौत, आरोपी गिरफ्तार


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया की जर्मनी में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। जान गंवानेवाले शख्स का नाम प्रशांत बसरुर (49 साल) है। हमले में उनकी पत्नी स्मिता (43 साल) भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। 'भारतीय दंपति प्रशांत और स्मिता बसरुर को म्यूनिख के पास एक प्रवासी ने चाकू मार दिया। दुर्भाग्यवश प्रशांत की मौत हो गई। स्मिता की हालत स्थिर है। हम प्रशांत के भाई को जर्मनी भेजने का प्रबंध करा रहे हैं। दुख की घड़ी में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।' सुषमा ने ट्वीट कर लिखा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद कर लिया गया है। 33 वर्षीय हमलावर न्यू गिनी का रहने वाला है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment