Thursday, April 18, 2019

जेट एयरवेज़ संकट: एयरलाइन फंड के लिये करेगी अंतिम प्रयास


आर्थिक संकट में फंसी जेट एयरवेज़ ऋण दाताओं से कंपनी को चलाने के लिये ऋण लेने का अंतिम प्रयास करेगी। जेट ने अंतरिम रकम के तौर पर 400 करोड़ की मांग की है। जो कि पहले के 1000 करोड़ से कम है। इसके अलावा कंपनी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी कंपनी को चलाने के लिये आवश्यक फंड के लिये आवेजन किया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment