Tuesday, April 16, 2019

महबूबा मुफ्ती ने कहा, लोकसभा चुनाव में जीत के लिये बालाकोट जैसे हमले के लिए आधार तैयार कर रही है बीजेपी


पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बीजेपी डर का माहौल पैदा कर ही है। इसके साथ ही मुफ्ती ने यह भी कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रही है। महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की कुर्बानी का नाजायज लाभ उठाकर और मतदाताओं के ध्रुवीकरण से बीजेपी को मदद नहीं मिली है। ऐसे में वह चुनाव जीतने की छटपटाहट में अब राष्ट्रीय सुरक्षा ने नाम पर डर पैदा करके बालाकोट जैसे एक अन्य हमले के लिए आधार तैयार कर रही है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment