Monday, April 22, 2019

बेंगलुरु: बारिश के बाद बेलंदूर झील में फिर उठा जहरीला झाग


बारिश होने के कुछ समय बाद ही बेंगलुरु की बेलंदूर झील में फिर जहरीला झाग निकालने लगा है। बेलंदूर झील में जहरीला झाग एक बार फिर बदबू के साथ वापस लौट आया है, जो झील के किनारे रहने वालों की परेशानी का सबब बन गया है। बेलंदूर झील का जहरीला झाग पिछले कई वर्षों से बेंगलुरु के लिए समस्या का विषय रहा है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता और इस गंभीर मसले को सुलझाने के लिए ठोस कदमों की कमी के चलते बेंगलुरु निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। NGT ने कुछ समय पहले राज्य सरकार को बेलंदूर झील को पुनर्जीवित करने के ठोस कदम उठाने के कई दिशा-निर्देश भी जारी किए थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment