Friday, April 19, 2019

उत्तर प्रदेश: दूसरे चरण के वोटिंग में होगी माया के दलित-मुस्लिम गठजोड़ की परीक्षा


लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें से 6 सीटें गठबंधन के लिहाज से बीएसपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ब्रज क्षेत्र के सीटों पर बीएसपी का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि मुस्लिम और दलित वोट एकजुट हो पाता है या नहीं। एसपी-बीएसपी के साथ आने से गठबंधन को इस वोट बैंक को साथ रखने की उम्मीद है। बीएसपी चूंकि यहां 8 में से 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती उसी के सामने है। गठबंधन की सहयोगी एसपी हाथरस सीट से जबकि मथुरा की सीट से आरएलडी चुनाव लड़ रही है। दरअसल, जिन 8 सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहे हैं, उनमें से 5 सीटों पर मुस्लिम मतदाताओें की संख्या 20 फीसदी से अधिक है। वहीं 8 में से 4 सीटें दलितों के लिए आरक्षित हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment