Thursday, April 25, 2019

नवी मुंबई के मॉल में ऐसे मना सचिन तेंदुलकर का बर्थडे


नवी मुंबई के सीवुड्स ग्रैंड सेंट्रल मॉल में सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर 46 फुट x 24 फुट का मोज़ेक आर्टवर्क बनाया गया। सचिन तेंदुलकर के 46वें बर्थडे के मौके पर यह विशाल मोज़ेक आर्टवर्क मॉल में तैयार किया गया। मोज़ेक आर्टवर्क तैयार करने में 1 लाख बटन, 10,000 सेफ्टी पिन, 500 हैंगर, 4000 चेन ज़िप्पर और 50 टेप का इस्तेमाल किया गया है। आर्टवर्क तैयार करने वालों को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनिज़ बुक में नाम दर्ज होने की उम्मीद है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment