Sunday, April 14, 2019

सूडान के नागरिकों ने मिलिट्री शासन के खिलाफ ओस्लो में किया विरोध प्रदर्शन


सूडान के उमर अल-बशीर को सेना ने राष्‍ट्रपति पद से हटा दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया है। बशीर पर कई तरह के इलजामात है। तख्तापलट के बाद सेना ने दो साल के लिए सरकार बनाई है जिसका नेतृत्व जनरल इब्न औफ करेंगे। दो साल के लिए सेना की सरकार के गठन का विरोध भी शुरू हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने ओस्लो में मांग की है की सेना की सत्ता के बजाय नागरिक प्रशासन की शुरुआत हो।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment