Tuesday, April 16, 2019

चुनाव आयोग को योगी का जवाब, आस्था नहीं छोड़ सकता


विवादित बयानों के कारण चुनाव आयोग की नोटिस पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी सफाई भेज दी है। आयोग को दिए जवाब में योगी ने कहा है कि बजरंगबली में मेरी अटूट आस्था है और किसी को बुरा लगे या कोई अज्ञानतावश असुरक्षित महसूस करता है, इस डर से मैं इस आस्था को नहीं छोड़ सकता। योगी ने साथ ही कहा कि उन्होंने छद्म धर्मनिरपेक्षता को उजागर किया था। हर नागरिक को धर्म व आस्था की स्वतंत्रता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment