Tuesday, April 16, 2019

तमिल नव वर्ष: कोयंबटूर के इस मंदिर में मूर्ती को कीमते हीरों और नोटो से सजाया गया


तमिल नव वर्ष 'पुथंडु' के अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित मुथुमरियम्मन मंदिर में देवी की मूर्ति को करीब 5 करोड़ मूल्य के नोटों, हीरों व कीमती रत्नों से सजाया गया। इस मंदिर की मूर्ति की सजावट के लिए 2000, 500 और 200 मूल्य के नए नोट इस्तेमाल किए गए और 100 व 50 के नए नोट चढ़ाए गए।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment